गाजा में फिर भड़की जंग, इजराइल ने हवाई हमले किए, 413 लोगों की मौत

गाजा। इजराइल और हमास के बीच दो महीने पुराना सीजफायर टूट गया। मंगलवार सुबह इजराइल ने गाजा में जबरदस्त हवाई हमले किए, जिनमें अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इजराइली सेना ने गाजा पर बमबारी तेज कर दी है और दावा किया है कि ये हमले आतंकियों के खिलाफ किए जा रहे हैं। वहीं, हमास ने इसे सीजफायर का उल्लंघन करार दिया और चेतावनी दी कि इजराइली बंधकों की जान को अब खतरा बढ़ गया है।
गाजा में तबाही, कई इमारतें ध्वस्त
इजराइली हमले के बाद गाजा का उत्तरी इलाका खंडहर में तब्दील हो गया है। खान यूनिस शरणार्थी कैंप में भीषण आग लगी। इजराइली टैंक गाजा में घुस चुके हैं, जिससे जमीन पर भी संघर्ष तेज हो गया है। अस्पतालों में घायलों की भीड़ बढ़ गई है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
इजराइल ने दी गाजा को तबाह करने की धमकी
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया, तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर पर बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी, इसलिए हमले किए गए। हमास ने इजराइली हमलों को उकसावे की कार्रवाई बताया और कहा कि इससे इजराइली बंधकों की जान खतरे में पड़ गई है। इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयां, ईंधन और अन्य आपूर्ति रोक दी है। इजराइल चाहता है कि हमास सीजफायर समझौते में बदलाव को स्वीकार करे।
सीजफायर डील अधर में, 60 बंधकों की रिहाई अधूरी
सीजफायर के पहले चरण में 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया गया था, लेकिन अब तक दूसरे फेज की बातचीत नहीं हो पाई। हमास के पास अभी भी 24 जिंदा इजराइली बंधक और 35 के शव मौजूद हैं। सीजफायर के दूसरे फेज में 60 बंधकों को छोड़ा जाना था, लेकिन अब इस पर अनिश्चितता छा गई है।
क्या आगे युद्ध और तेज होगा?
इजराइल के रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि गाजा में सैन्य अभियान और तेज हो सकता है। अगर बंधकों की रिहाई को लेकर कोई समाधान नहीं निकलता, तो इजराइल हमलों को और बढ़ा सकता है। हमास ने भी बड़े जवाबी हमले की चेतावनी दी है, जिससे तनाव और बढ़ सकता है।
गाजा में हालात बदतर, नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित
इस ताजा संघर्ष में सबसे अधिक नुकसान गाजा के आम नागरिकों को हो रहा है। अस्पतालों में दवाइयों की कमी हो गई है। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और शरणार्थी कैंप भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बिजली-पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। गाजा और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीजफायर टूटने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं।