सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। DRG और CRPF के 500-600 जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 16 नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली इलाके में हुई।
ऑपरेशन में बड़ी सफलता, जवानों ने बरामद किए हथियार
DIG कमलोचन कश्यप ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके से इंसास, SLR जैसे कई स्वचालित हथियार भी जब्त किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में DRG के दो जवान भी घायल हुए हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। जवान 10 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को जंगल से बाहर ला रहे हैं।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान
इससे पहले 25 मार्च को भी सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को ढेर किया था। बस्तर रेंज में 2025 में अब तक 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा चुका है, जिसमें सिर्फ मार्च महीने में 49 नक्सली मारे गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह का बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद पर एक और प्रहार बताया। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हथियार उठाने वालों से अपील करते हुए कहा कि हिंसा से बदलाव संभव नहीं, बल्कि शांति और विकास ही समाधान हैं।
इलाके में सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी
सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके। इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की अब तक की बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है।