मधुबनी : कुएं में गिरने से चार साल की बच्ची की मौत, एक किशोरी घायल

मधुबनी । जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोली गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसे में चार वर्षीय बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना गांव के दुर्गा मंदिर के पास की है, जहां देर रात हुई बारिश के कारण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरते समय यह दुखद घटना घटी।
जर्जर कुएं पर पड़ा एस्बेस्टस बना हादसे की वजह
परिजनों के अनुसार, घर के आंगन से बाहर जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे एक पुराना, जर्जर कुआं था, जिसे एहतियातन एस्बेस्टस की चादर से ढका गया था। रामाशीष राय की 17 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी, अपनी चार वर्षीय बहन समान गुड़िया (छोटू राय की बेटी) को गोद में लेकर बाहर निकल रही थी। बारिश के बाद कीचड़ से बचने के लिए सीमा कुएं के किनारे से होकर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे एस्बेस्टस पर जा गिरी। गिरते ही चादर टूट गई और दोनों गहराई में कुएं में जा गिरीं।
अफरातफरी के बीच एक को बचाया गया, दूसरी की मौत
कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े और तुरंत साड़ी, रस्सी और लग्गी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सीमा को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, जबकि मासूम गुड़िया को बाल्टी से बाहर लाया गया। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है। सीमा को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।