चाईबासा में जिंदा जले 4 बच्चे, गांव में मचा कोहराम

पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेलते समय चार मासूम बच्चे आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे घर के पास खेल रहे थे, तभी पुआल के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और वहां मौजूद चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों के जले हुए शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आग किस वजह से लगी और कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ चार मासूमों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बच्चों की पहचान कर परिजनों से पूछताछ कर रही है।