गिरिडीह: किराना व्यवसायी के घर में लूट, 8 लाख कैश और 12 लाख के जेवरात ले गए बदमाश

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात छह नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी मनोज साव के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर घर में घुसकर व्यवसायी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। इस दौरान उनकी बेहद बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे मनोज साव के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
करीब 20 लाख की लूट
बदमाशों ने करीब 30 मिनट तक लूटपाट की और 8 लाख रुपये नकद व 12 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनका कोई सुराग न मिल सके।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
मनोज साव के बेटे शुभम कुमार साव ने बताया कि रात करीब 2 बजे बदमाश दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे। दुकान से होते हुए वे सीधे घर में पहुंचे और माता-पिता को बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर के हर हिस्से को खंगाल डाला और सभी कीमती सामान समेट लिए। विरोध करने पर उनके पिता की बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे सिर पर तीन टांके आए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्हें घर के अंदरूनी हिस्सों की भी जानकारी थी। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।