धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्र में दो बिजली कनेक्शन रखने वालों पर होगी कार्रवाई

धनबाद। धनबाद के बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) क्षेत्र में दो-दो बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं पर अब कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) और सहायक अभियंता को इस संबंध में जांच करने का आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी और उनमें से एक कनेक्शन काट दिया जाएगा।
राजस्व को नुकसान और मेंटेनेंस में आ रही परेशानी
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई उपभोक्ताओं ने अपने घरों में बीसीसीएल और जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) दोनों के कनेक्शन ले रखे हैं। इससे न केवल विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि बिजली मेंटेनेंस कार्य के दौरान भी परेशानी हो रही है। जब विभाग मेंटेनेंस के लिए बिजली काटता है, तब भी बीसीसीएल की लाइन चालू रहती है। इससे फॉल्ट ठीक करने में कर्मचारियों को कठिनाई होती है और करंट लगने जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इन क्षेत्रों में सबसे अधिक समस्या
धनबाद जिले के बीसीसीएल क्षेत्र में भूली, पुटकी, करकेंद, केंदुआ, कच्छी बलिहारी, झरिया, बस्ताकोला और धनबाद सहित अन्य इलाकों में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है। बहुत से लोग बीसीसीएल में कार्यरत नहीं हैं, फिर भी वे बीसीसीएल क्वार्टर में रह रहे हैं और वहां दो बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं। इन क्षेत्रों में बीसीसीएल की ओर से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित की जाती है, जिससे राहत के लिए कई लोगों ने जेबीवीएनएल का कनेक्शन भी ले लिया है।
एक कनेक्शन हटाने के लिए दी गई चेतावनी
करकेंद सब डिवीजन के सहायक अभियंता मंतोष रवानी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने क्वार्टरों में दो-दो बिजली कनेक्शन लिए हैं, उनकी पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इनमें से एक कनेक्शन काटा जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति में संतुलन बना रहे और कर्मचारियों को मेंटेनेंस कार्य में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में बिजली मेंटेनेंस के दौरान विभागीय कर्मचारियों के लिए खतरा बना रहता है, क्योंकि एक लाइन बंद करने के बाद भी बीसीसीएल की सप्लाई चालू रहती है।
बिजली विभाग का सख्त रुख
बिजली विभाग के जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन घरों में दो बिजली कनेक्शन हैं, वे जल्द से जल्द खुद से एक कनेक्शन हटा लें। यदि निरीक्षण के दौरान दो कनेक्शन पाए जाते हैं, तो संबंधित उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।