चक्रधरपुर: अवैध बालू परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में पुलिस ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोडेड ट्रैक्टर जब्त किए हैं। थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर की गई इस कार्रवाई में एक ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के पकड़ा गया। जब चालकों से बालू परिवहन से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी, गोइलकेरा और आनंदपुर घाटों से अवैध रूप से बालू की सप्लाई लंबे समय से जारी है। इन गाड़ियों का आवागमन विभिन्न थानों से होकर होता है, लेकिन प्रशासन अभी तक इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पाया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। ट्रैक्टर मालिक अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।