कोडरमा: नागालैंड पुलिस के कांस्टेबल ने पत्नी को वीडियो कॉल कर की आत्महत्या

कोडरमा। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के लेंगरापिपर गांव में नागालैंड पुलिस के कांस्टेबल नीरज कुमार मेहता (35) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सोमवार रात नीरज ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और उसके सामने ही पंखे से फंदा बनाकर झूल गया। परिजनों के अनुसार, नीरज कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था। वह घरेलू कलह से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी की बहन की शादी थी, इसलिए पांच दिन पहले ही उसने पत्नी को उसके मायके इचाक (हजारीबाग) पहुंचा दिया था। सोमवार रात नीरज ने पत्नी को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान उसने अचानक कमरे में पंखे से फंदा बनाया और झूल गया। पत्नी ने यह देखकर तुरंत ससुराल के पड़ोसियों को फोन कर जानकारी दी। जब पड़ोसी पहुंचे तो नीरज का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नीरज की दो बेटियां और एक बेटा है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छह माह पहले ही लगी थी नौकरी
नीरज पहले गांव के एक निजी विद्यालय में शिक्षक था। छह महीने पहले ही उसकी नागालैंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगी थी। अभी कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर गांव लौटा था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।