झारखंड में खुलेगा नि:शुल्क कोचिंग संस्थान, जनजातीय विश्वविद्यालय की भी होगी स्थापना

रांची। झारखंड सरकार राज्य के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान खोलने की योजना बना रही है। यह घोषणा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने की। उन्होंने कहा कि इन कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, साथ ही उनके रहने की भी व्यवस्था होगी।
जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने की योजना
सरकार ने जमशेदपुर में जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है, जिससे आदिवासी और मूलवासी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें। इसके अलावा, शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए सरकार ने टैब का वितरण किया है।
अनुदान प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित
बहस के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिए ₹6.63 करोड़ की अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित कर दी गई, हालांकि भाजपा ने इसका बहिष्कार किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने 7,000 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया था, जिससे आदिवासी, मूलवासी और अल्पसंख्यक शिक्षा से वंचित हो गए थे। लेकिन वर्तमान सरकार इन वर्गों के छात्रों को विदेश में पढ़ाई का अवसर भी दे रही है।
नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल खुलेंगे
गोड्डा, चाईबासा और बोकारो में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर नए स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही 10 विद्यार्थियों पर एक क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा के शिक्षक बहाल किए जाएंगे।