रांची: कोकर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, चार गंभीर घायल

रांची। सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित राम लखन सिंह कॉलेज के पास मंगलवार तड़के तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुजीत सिंकू, पृथ्वी सहदेव और अग्नि बेसरा के रूप में हुई है। सभी मृतक जमशेदपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो जमशेदपुर से आ रही थी। राम लखन सिंह कॉलेज के पास पहुंचते ही वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार था या किसी अन्य वजह से हादसा हुआ। इस हादसे से इलाके में मातम छा गया है।