पलामू: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश

पलामू। झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को एनकाउंटर में मार गिराया। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब उसे रायपुर से रांची ले जाया जा रहा था। रास्ते में पलामू के पास पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद अमन साव पुलिसकर्मियों का हथियार छीनकर भागने लगा। अमन साव ने मौके पर ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। अमन साव झारखंड और पड़ोसी राज्यों में अपराध का बड़ा नाम बन चुका था।
कोयला कारोबारी पर हमले से जुड़ा था मामला
7 मार्च को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा की कार पर दिनदहाड़े फायरिंग हुई थी। इस हमले में मिश्रा और उनके ड्राइवर को गोली लगी थी। शुरुआती जांच में पता चला कि इस हमले के तार अमन साव से जुड़े थे।
जेल से गैंग चलाने का आरोप
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि अमन साव, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव जैसे अपराधी जेल से ही अपना गैंग चला रहे हैं। ये अपराधी वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर कोयला व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, बिल्डरों और ठेकेदारों से रंगदारी मांगते थे।
8 जिलों में 50 से अधिक केस दर्ज
अमन साव पर रांची, रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो समेत 8 जिलों में 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पिछले 6 महीनों में गिरोह ने आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था।
व्यवसायियों में था खौफ
अमन साव गिरोह के आतंक से कई व्यवसायियों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया था। गिरोह का तरीका था कि अगर कोई रंगदारी नहीं देता था, तो या तो उनके दफ्तर पर गोलीबारी कर दी जाती थी या फिर उन पर हमला कर दिया जाता था। अब एनकाउंटर के बाद पुलिस अपराधियों पर और कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।