बोकारो: एएसआई अजय प्रसाद 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बोकारो। बोकारो में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने उसे सेंटर कोल्ड फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के क्वार्टर से रिश्वत लेते पकड़ा। मामला 9 मार्च का है, जब गांधीनगर थाना क्षेत्र के चार नंबर पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में एएसआई अजय प्रसाद ने शिकायतकर्ता को फोन कर थाना बुलाया और उसे मारपीट के केस में अभियुक्त बना दिया। इसके बाद एएसआई ने शिकायतकर्ता को छात्र बताते हुए केस से नाम हटाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो चरित्र प्रमाण पत्र में दाग लग जाएगा, जिससे उसका भविष्य खराब हो सकता है।
शिकायत के बाद एसीबी ने रची रणनीति
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी। एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को धनबाद एसीबी कार्यालय लाया गया। एसीबी डीएसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।