साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र में मछली लदे टाटा मैजिक वाहन का दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत

साहिबगंज। आज सुबह बोरियो थाना क्षेत्र के पीरस्थान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फरक्का से मछली लेकर आ रही एक टाटा मैजिक वाहन असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर हुई, जहां आमतौर पर यातायात काफी रहता है। घटना सुबह उस समय हुई जब टाटा मैजिक (नंबर JH 18 P 1247) पश्चिम बंगाल के फरक्का से मछली लादकर साहिबगंज की ओर आ रही थी। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। जैसे ही वाहन पीरस्थान के पास पहुंचा, वह अचानक असंतुलित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार रंजन कुमार चौधरी (उम्र 20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। रंजन, नया टोला, पुरानी साहिबगंज का निवासी था और रामस्वरूप चौधरी का बेटा था। उसके परिवार में दो भाई और दो बहन हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के लिए उसे रखा गया है। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त टाटा मैजिक को थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों की पहचान विक्की कुमार चौधरी (उम्र 22 वर्ष) और वीरेंद्र चौधरी (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। विक्की दहिया टोला बरतला निवासी हैं और पप्पू चौधरी के पुत्र हैं। वहीं वीरेंद्र चौधरी जो वाहन चला रहा था, राज नारायण चौधरी का बेटा है और नया टोला, पुरानी साहिबगंज का ही रहने वाला है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। इसके अतिरिक्त वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों में पिंटू कुमार चौधरी (उम्र 26 वर्ष), जो मृतक का चाचा है और स्वर्गीय उपेंद्र चौधरी का बेटा है, तथा गोपाल चौधरी (उम्र 38 वर्ष), जो वाहन का मालिक है और कृष्णा प्रसाद चौधरी का पुत्र है, शामिल थे। गोपाल भी दहिया टोला बरतला के निवासी हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं।