पश्चिमी सिंहभूम: अवैध बालू परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पोड़ाहाट चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह चक्रधरपुर-सोनुआ-गोईलकेरा मुख्य मार्ग पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना किसी परमिट और ट्रांसपोर्ट चालान के अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर और एक हाईवा को पकड़ा गया। इन वाहनों को रोकने के लिए एसडीओ को काफी दूर तक पीछा करना पड़ा। जब्त किए गए सभी वाहन चक्रधरपुर अनुमंडल के दूरदराज के इलाकों से अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे थे।
वाहन जब्त, खनन विभाग को सूचना
अभियान के तहत जब्त किए गए सभी वाहनों को चक्रधरपुर और सोनुआ थाने में रखा गया है। मामले की आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में बिना परमिट और चालान के बालू परिवहन न होने दिया जाए।