रामगढ़: सिरका कोलियरी में अपराधियों का तांडव, ट्रक में लगाई आग, दो राउंड फायरिंग

रामगढ़। जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कोलियरी इलाके में शनिवार की देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने पहले ट्रक को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की और फिर उस ट्रक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। रविवार की सुबह जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली, तो रामगढ़ थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है और पूरे इलाके का मुआयना कर रही है। सूत्रों के अनुसार, अपराधी शनिवार देर रात सिरका कोलियरी में घुसे और वहां खड़ी हाइवा गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके पहले उन्होंने ट्रक पर दो राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कोलियरी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। फुटेज में देखा गया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं और तेजी से कोलियरी के अंदर घुसते हैं। फिर कुछ देर बाद ट्रक में आग लगाने के बाद भागते हुए बाहर निकलते हैं। सिक्योरिटी गेट पर मौजूद गार्ड्स ने गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई।
संदिग्धों की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं। रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों की तस्वीर को जिले के अन्य थानों में भेजा गया है ताकि शिनाख्त हो सके। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कोयला व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है मामला
जानकारी के अनुसार, सिरका कोलियरी से 24 घंटे हाइवा के जरिए कोयला सौंदा साइडिंग भेजा जाता है। इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ा कोई आपराधिक रंजिश भी हो सकता है। हालांकि, पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है।