चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। राजखरसावां और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान बाप-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 48 वर्षीय रुईदास हेम्ब्रम और उनके 5 वर्षीय बेटे माहिर के रूप में हुई है। दोनों चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे।
जागरण कार्यक्रम के दौरान गए थे रेलवे ट्रैक पर
जानकारी के मुताबिक, रुईदास और माहिर खरसावां के खमारडीह गांव में एक जागरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के दौरान वे पास के रेलवे ट्रैक पर चले गए और वहां सेल्फी लेने लगे।
ट्रेन आते ही नहीं संभल पाए पिता-पुत्र
इसी दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।