हजारीबाग: धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी से फैला तनाव, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले से सामने आई है, जहां रविवार देर शाम बरकट्ठा क्षेत्र के झुरझुरी गांव में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। शोभायात्रा जब एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान कथित तौर पर पथराव की घटना हुई, जिसके बाद हालात अचानक बिगड़ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी होने लगीं।
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भड़का विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव में 'यज्ञ' का आयोजन चल रहा था और उसी के अंतर्गत शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जब यह जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, तभी दो समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई, जो जल्द ही पथराव और आगजनी में बदल गई। कुछ उपद्रवियों ने पुआल के ढेर में आग लगा दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
पथराव में कई महिलाएं घायल, जीटी रोड किया गया जाम
शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि पथराव की घटना में कई महिलाएं घायल हुई हैं। इससे नाराज़ होकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) के एक हिस्से को जाम कर दिया। सड़क जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस बल मौके पर तैनात, स्थिति नियंत्रण में
घटना की गंभीरता को देखते हुए बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार बिमल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और हालात पर काबू पाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा गया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च को भी हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी के मौके पर निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। उस समय भी एक समुदाय द्वारा बजाए जा रहे गानों पर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद हाथापाई और पथराव की घटनाएं हुई थीं।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
हजारीबाग की डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहाय और पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इलाके में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।