रांची: पहली बार होगा सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो, 19-20 अप्रैल को दिखेगा आसमान में अद्भुत नज़ारा

रांची। रांची वासियों को पहली बार देखने को मिलने वाला है, जब देश की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम राजधानी रांची के आसमान में रोमांचक करतब दिखाएगी। यह एयर शो 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में आम लोगों की एंट्री बिल्कुल मुफ्त रहेगी। शो का आयोजन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक किया जाएगा। इससे पहले 17 अप्रैल को इसका पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) भी किया जाएगा।
आसमान में दिखेगा तिरंगे का रंग, उड़ेंगे हॉक एमके 132 विमान
सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित एयरोबेटिक टीम है, जो स्वदेशी हॉक एमके 132 विमानों से अपनी कला का प्रदर्शन करती है। ये विमान एक-दूसरे से 5 मीटर से भी कम दूरी पर बेहद करीबी उड़ान भरते हुए आसमान में करतब दिखाएंगे। शो के दौरान टीम तिरंगे के तीन रंग—केसरिया, सफेद और हरा—आसमान में बिखेरेगी, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर जाएगा।
14 पायलटों की टीम, 500 से ज्यादा प्रदर्शन कर चुकी
इस टीम में कुल 14 प्रशिक्षित फाइटर पायलट शामिल हैं। इनके लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दसरथी और डिप्टी लीडर ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक हैं। अन्य पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, हिमखुश चंदेल, अंकित वशिष्ठ, विष्णु, दिवाकर शर्मा, गौरव पटेल, एडवर्ड प्रिंस, ललित वर्मा, और विंग कमांडर राजेश काजला, अर्जुन पटेल, कुलदीप हुड्डा, एलन जॉर्ज शामिल हैं। इस टीम ने अब तक देश के 70 से अधिक शहरों में 500 से ज्यादा एयर शो कर चुके हैं।
विशेष अतिथियों की मौजूदगी में होगा शो
इस खास कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही, भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी गौरवमयी बन जाएगा। इस आयोजन को लेकर सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में एयर शो की तैयारियों और राज्य सरकार के सहयोग को लेकर चर्चा हुई।
रांची का आसमान बनेगा देशभक्ति का प्रतीक
रांची के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है। पहली बार राजधानी का आसमान ऐसी रोमांचक उड़ानों, ध्वज रंगों और जांबाज़ पायलटों के हुनर का गवाह बनेगा। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि रांची के लोगों के लिए यह शो गर्व और उत्साह से भर देने वाला अनुभव होगा।