झारखंड :आयुष्मान योजना घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 21 जगहों पर छापेमारी

रांची। झारखंड में आयुष्मान योजना घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को 21 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीए ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के जमशेदपुर स्थित आवास पर भी छापा मारा गया। इसके अलावा रांची के बरियातू और कई अन्य इलाकों में भी ED की टीम ने दबिश दी।
जमशेदपुर में कई ठिकानों पर रेड, रांची में भी कार्रवाई जारी
सूत्रों के मुताबिक, ओमप्रकाश सिंह फिलहाल घर पर मौजूद नहीं थे। ED की टीम उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। ओमप्रकाश सिंह के साले और सिमडेगा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया गया। रांची में मोराबादी, बरियातू, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी और लालपुर समेत कई जगहों पर ED ने एक साथ छापेमारी की, जहां मेडिकल से जुड़ी कंपनियों, इंश्योरेंस फर्मों और दवा कंपनियों की जांच जारी है। आयुष्मान योजना के तहत बिना इलाज के ही फर्जी तरीके से पैसे क्लेम कर लिए गए थे, जिसके बाद सरकार ने इन भुगतानों को रोक दिया। ED इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गहराई से जांच कर रही है।
200 से ज्यादा अस्पताल जांच के दायरे में, दिल्ली और बंगाल तक फैला मामला
इस घोटाले में झारखंड के 212 अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कंपनियां जांच के घेरे में हैं। इसके अलावा, यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है।
विधायक सरयू राय बोले – बिना बड़े अफसरों की मिलीभगत संभव नहीं
इस ED कार्रवाई पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि कोरोना काल में आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ। उन्होंने दावा किया कि अभी भी 40 करोड़ रुपए का फर्जी बिल पड़ा हुआ है और पूरे झारखंड में 200 से अधिक अस्पतालों ने इस योजना के तहत करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। सरयू राय ने कहा इतना बड़ा घोटाला तभी हो सकता है, जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और सचिव शामिल हों। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के घर ED की कार्रवाई इस ओर इशारा कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी, कई और खुलासे संभव
ED की यह छापेमारी अभी भी जारी है और जांच के बाद कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। आयुष्मान योजना से जुड़े इस घोटाले में बड़े स्तर पर पैसों के हेरफेर की आशंका जताई जा रही है।