पटना: बिहटा में 50 लाख की स्मैक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पटना। पटना के बिहटा में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 50 लाख रुपये की स्मैक जब्त की है। मंगलवार को पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 438 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया। यह कार्रवाई भोजपुर के आरा में तनिष्क शॉरूम में हुई 25 करोड़ की लूट के बाद सख्त हुई जांच के तहत की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के मसौढ़ी निवासी शैलेन्द्र कुमार और दुल्हिनबाजार निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी बाइक, दो मोबाइल फोन और एक बैग भी जब्त किया है। दानापुर के डीएसपी-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि भोजपुर में हुई 25 करोड़ की लूट के बाद पटना पुलिस भोजपुर-पटना सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान परेव पुल के पास पुलिस को देखकर दो बाइक सवार भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक युवक के बैग से स्मैक पाउडर मिला। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरा-भोजपुर से स्मैक लेकर आ रहे थे और होली के दौरान इसे बेचने की योजना थी। पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि होली के मद्देनजर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।