पटना: उपेंद्र कुशवाहा ने दी होली की शुभकामनाएं, शांति और भाईचारे की अपील

पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार और देशवासियों को होली की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह देश सबका है और सभी को मिलकर होली और रमज़ान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने सभी से अमन, शांति और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली उल्लास और रंगों का पर्व है, लेकिन इसमें किसी के साथ जोर-जबर्दस्ती न करें। कुशवाहा ने लोगों से केमिकल रंगों से बचने की सलाह दी और प्राकृतिक रंगों या फूलों के इस्तेमाल का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि होली का असली आनंद तभी है जब यह सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक हो। उन्होंने सभी से संयम और सादगी के साथ खुशियों का यह पर्व मनाने की अपील की, ताकि यह त्योहार सभी के लिए सुखद और यादगार बन सके।