औरंगाबाद: सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत, एक घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के चट्टी बिशनपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरिया लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कमता भुइयां के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार भुइयां और मान सिंह उर्फ पिंटू भुइयां के 18 वर्षीय पुत्र मणि कुमार भुइयां के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय ललन भुइयां को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना उस वक्त हुई जब तीनों मजदूर बालूगंज से सरिया लोड कर अपने गांव लौट रहे थे। मल्हारा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। मणि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र और ललन को देव रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां से हालत गंभीर होने पर औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान वीरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक वीरेंद्र कुमार भुइयां के दो मासूम बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः तीन वर्ष और चार माह है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, दूसरा मृतक मणि कुमार भुइयां अविवाहित था और मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा था। घटना में घायल ललन भुइयां भी गरीब परिवार से है और उसके चार छोटे बच्चे हैं।
मुआवजे की मांग
सदर अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, ऐसे में सरकारी सहायता जरूरी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।