वैशाली में करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

वैशाली। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित माइल पकड़ी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां करंट लगने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतकों की पहचान संगीता देवी (40) और उनकी बेटी प्रियंका कुमारी (18) के रूप में हुई है। संगीता देवी माइल पकड़ी गांव के निवासी अनिल चौधरी की पत्नी थीं, जबकि प्रियंका बीए पार्ट-1 की छात्रा थी। प्रियंका तीन भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी।
गीले कपड़े सुखाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका स्नान करने के बाद अपने गीले कपड़ों को सुखाने के लिए बाहर गई थी। इस दौरान वह गलती से बिजली के पोल से लटके नंगे तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और दर्द से तड़पने लगी। प्रियंका को करंट से झुलसता देख उसकी मां संगीता देवी तुरंत उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। बिजली के तेज झटके के कारण मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह हादसा इतना भयावह था कि परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
परिवार में मचा कोहराम, पूरे गांव में शोक
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। संगीता देवी के पति अनिल चौधरी मजदूर हैं और उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। परिवार में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें से किसी की भी अभी शादी नहीं हुई है और वे सभी पढ़ाई कर रहे हैं। प्रियंका की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह पूरी घटना करंट लगने के कारण हुई है और मामले की जांच जारी है।
लापरवाह बिजली व्यवस्था बनी हादसे की वजह?
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई जगहों पर बिजली के नंगे तार लटक रहे हैं, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की पूरी जांच हो और बिजली विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।