बिहार में होली का जश्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यातायात नियमों का सख्ती से पालन

पटना। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी, पूर्णिया और गया में होली की धूम मची हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत अन्य नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए कहा कि "बिहारवासी नौकरी, रोजगार और उन्नति के रंग से सराबोर हों।" हालांकि, बिहार के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को पारंपरिक रूप से होली खेली जाएगी।
होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
होली पर हुड़दंगियों और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पटना शहर में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अन्य जिलों में बी-सैप (B-SAP) और सेंट्रल फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है। चूंकि आज जुमे की नमाज भी है, इसलिए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
यातायात नियमों पर सख्ती, उल्लंघन पर एफआईआर
पटना में होली के मौके पर दो दिन विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच कर रही है ताकि नशे में गाड़ी चलाने वालों को रोका जा सके।
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई होगी।
- तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
पटना में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में
पटना समेत राज्यभर में प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्त निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षित और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की है।