औरंगाबाद: जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, सात लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में मंगलवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में एक किशोरी और तीन महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में धुरपत राम, जयप्रकाश राम, बिपिन राम, नीलम देवी, ममता देवी, उषा देवी और वर्षा कुमारी शामिल हैं।
जमीन हड़पने को लेकर था विवाद
घायलों के मुताबिक, यह विवाद पट्टीदारों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर था। चचेरी सास तिलेश्वरी कुंवर, जिनके कोई संतान नहीं थे, पिछले 35 वर्षों से दोनों दंपत्ति के साथ रह रही थीं। चार साल पहले उनके पति की मौत हो गई, जिसके बाद पट्टीदारों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इससे पहले भी इस विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दो लोग जेल गए थे। हाल ही में वे जेल से बाहर आए और बदले की भावना से फिर विवाद खड़ा कर दिया।
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला
मंगलवार रात पट्टीदारों ने चचेरी सास की जमीन मांगने के लिए पंचायत बुलाने की कोशिश की, लेकिन गांव के लोग इसमें शामिल नहीं हुए। गुस्साए पट्टीदारों ने जबरदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश की, जिससे झगड़ा बढ़ गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
झोपड़ी में लगाई आग, गांव में अफरा-तफरी
घायलों ने आरोप लगाया कि पट्टीदारों ने बदनाम करने के बाद उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।