गुमला: जंगली हाथी का आतंक जारी, तीन पर हमला – दो की मौत, एक घायल

गुमला। गुमला जिले में जंगली हाथी के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को हाथी ने तीन लोगों पर हमला किया, जिसमें दो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रायडीह थाना क्षेत्र के अंबाकोना जंगल में महुआ चुनने गए 45 वर्षीय जेम्स कुजूर पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने कुचलकर उनकी मौके पर ही जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घर के आंगन में बुजुर्ग को मार डाला
इसी तरह जारी प्रखंड में 73 वर्षीय क्लाइमेट एक्का को उनके घर के आंगन में हाथी ने कुचल दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे हाथी वहां से जर्माना गांव की ओर चला गया। वहां महुआ पेड़ के नीचे शौच कर रहे 50 वर्षीय अरविंद सिंह पर भी हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले डूमरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान क्लाइमेट एक्का की मौत हो गई।
वन विभाग ने दी सहायता राशि
गुमला वन प्रमंडल के रेंजर जगदीश राम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता दी गई है। शेष 3.90 लाख रुपए की राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग न लगाने और महुआ चुनने से बचने की अपील की। वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक आक्रामक हाथी 30-35 किलोमीटर के दायरे में घूम रहा है और लगातार हमले कर रहा है।
लाउडस्पीकर से लोगों को किया जा रहा सतर्क
हाथी के बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग की टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सतर्क कर रही है। स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है और जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। विभाग ने जानकारी दी कि बीते तीन दिनों में इस जंगली हाथी ने पांच लोगों की जान ले ली है, जबकि तीन से अधिक लोग घायल होकर इलाजरत हैं। वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।