बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन में युवक की मौत के बाद बंद, हिंसा और तनाव का माहौल

बोकारो। बोकारो में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद शुक्रवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। पूरे शहर में तनाव का माहौल बना रहा और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, बाजार बंद रहे और बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेटों को बंद कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों को अंदर जाने नहीं दिया गया।
सुबह चार बजे जलती बस, बाइक में भी लगाई आग
बंद समर्थकों ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे इलेक्ट्रो स्टील की एक बस को आग के हवाले कर दिया। यह बस सेक्टर-9 के स्टाफ को लेने जा रही थी। वहीं, नया मोड़ क्षेत्र के दुंदीबाग में उपद्रवियों ने एक बुलेट बाइक में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरातफरी फैल गई। तेनुघाट डैम से आने वाली पानी की नहर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। शहर के कई इलाकों में प्रदर्शनकारी जगह-जगह सड़कें जाम कर विरोध कर रहे हैं। गुरुवार की रात 8 बजे से ही शहर के सिटी सेंटर इलाके की सभी दुकानें बंद करा दी गई थीं।
प्रशासन सतर्क, भारी पुलिस बल की तैनाती
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालांकि तनाव अभी भी बना हुआ है। भाजपा ने बंद को समर्थन दिया है जबकि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएलकेएम और आम आदमी पार्टी ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
बीएसएल प्रबंधन ने मानी मांगे, गिरफ्तार हुआ महाप्रबंधक
जिला प्रशासन की सख्ती के बाद बीएसएल प्रबंधन ने झुकते हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया है। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरि मोहन झा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बीएसएल प्रबंधन ने ऐलान किया कि जो अप्रेंटिस प्रशिक्षु अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, उन्हें 21 दिनों के भीतर नियुक्ति दी जाएगी। यह प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
मृतक के परिजन को 20 लाख और नौकरी का वादा
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने की घोषणा की गई है। वहीं घायलों के इलाज का खर्च बीएसएल उठाएगा और उन्हें 10 हजार रुपए की तत्काल राहत दी जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ लाठीचार्ज से हुई युवक की मौत
गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्य नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान शिबू टांड निवासी प्रेम महतो नामक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है और आने वाले दिनों में बोकारो में हालात सामान्य होने में समय लग सकता है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।