झारखंड: मतदाता सूची से पूरी तरह संतुष्ट हैं निर्वाचक व राजनीतिक दल, राज्य में नहीं है कोई लंबित अपील – मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

रांची। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि झारखंड के सभी जिलों में मतदाता सूची को लेकर न तो कोई विवाद है और न ही कोई अपील लंबित है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के किसी भी जिला या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं है। इसका मतलब है कि सभी निर्वाचक व राजनीतिक दल मतदाता सूची से पूरी तरह संतुष्ट हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने झारखंड दौरे के तहत रांची पहुंचे थे, जहां उन्होंने दशम फॉल क्षेत्र की बीएलओ दीदियों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्हें साल के पत्तों से बनी टोपी और माला पहनाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मतदान को राष्ट्र सेवा की पहली सीढ़ी बताया।
हर नागरिक को करना चाहिए नामांकन
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि 18 वर्ष की उम्र पूरी करते ही हर व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाना चाहिए। यह न केवल एक संवैधानिक अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला और अहम कदम भी है।
दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी व्यवस्था
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के पास करीब 500 स्थायी स्टाफ हैं, लेकिन चुनाव के दौरान यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। पूरे देश में 10.50 लाख बूथ हैं, जहां बूथ लेवल ऑफिसर से लेकर राजनीतिक दलों के एजेंट, गिनती कर्मी समेत लगभग 50 लाख लोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि एक जैसी प्रक्रिया का पालन करते हुए इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराना पूरी दुनिया के लिए अचरज की बात है।
मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रिया और पारदर्शिता
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। इसमें बीएलओ के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। सूची प्रकाशित होने के बाद यदि किसी को नाम की गड़बड़ी या गलत नाम जोड़े जाने की शिकायत होती है, तो उसके पास उपायुक्त स्तर पर अपील करने का अधिकार होता है। यदि संतुष्टि नहीं हो तो दूसरी अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास की जा सकती है।
वॉलंटियर्स की तारीफ
मुख्य चुनाव आयुक्त ने रामगढ़ दौरे के दौरान झारखंड के वॉलंटियर्स की सराहना भी की थी। उन्होंने सीसीएल गेस्ट हाउस स्थित सभागार में वॉलंटियर्स से अनुभव साझा किए और कहा कि झारखंड के वॉलंटियर्स बेहद ईमानदारी और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। इस दौरान झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।