जमशेदपुर: बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला-पुरुष की मौत

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबाकी के समीप गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई। टाटा से ओडिशा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।
काम पर जा रहे थे दोनों, स्कूटी को बस ने घसीटा
मृतकों की पहचान अंजना महतो (34), निवासी बहरागोड़ा और राजेश सोरेन (43), निवासी बिरसानगर जोन नंबर-10 के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों पारडीह से बड़ाबाकी की ओर जा रहे थे, जहां वे एक साथ काम करते थे। राजेश सोरेन आस्था कंपनी में सिविल इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। चश्मदीदों के मुताबिक, बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बस में फंस गई और चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।
बस जब्त, चालक की तलाश जारी
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार में मचा कोहराम, मांग उठी कड़ी कार्रवाई की
इस हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। राजेश सोरेन की पत्नी ने बताया कि उनके पति और अंजना महतो साथ काम करते थे और प्रतिदिन एक साथ ही काम पर जाया करते थे।