साहिबगंज: राजमहल-मंगलहाट मुख्य पथ पर लकड़ी मील में भीषण आग, लाखों की क्षति

साहिबगंज। साहिबगंज जिले के राजमहल-मंगलहाट मुख्य पथ पर गुरुवार सुबह गौतम लकड़ी मील में अचानक भीषण आग लग गई। यह मील वार्ड नंबर दो के महाजन टोली में स्थित है। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को खबर दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
दूर तक दिखाई दे रही थी आग की लपटें
मील में बड़ी मात्रा में लकड़ी रखी थी, जिसके कारण आग तेजी से फैली। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। उठते हुए काले धुएं को देखकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। आग को फैलता देख लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही नगर पंचायत से पानी टंकी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मील में रखी लाखों की लकड़ी जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि किसी ने लापरवाही में जलता हुआ कुछ फेंक दिया होगा, जिससे यह हादसा हुआ। दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।
व्यवसायियों को भारी नुकसान
गौतम लकड़ी मील में आग से हुए नुकसान की सही अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है, लेकिन प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई। इससे मील संचालकों और लकड़ी व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति हुई है।