बोकारो: डीवीसी थर्मल पावर प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत, साथी मजदूरों ने काम रोका, परिजनों का हंगामा
गोबिंदपुर पंचायत के अशोक भुइयां की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बोकारो। जिले के डीवीसी थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार सुबह काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान 43 वर्षीय अशोक भुइयां के रूप में हुई है, जो के आर कंस्ट्रक्शन कंपनी में हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। वे गोबिंदपुर ‘बी’ पंचायत के जरवा बस्ती के निवासी थे।
तबीयत बिगड़ने के बाद बॉक्स के पास बेहोश मिले
परिजनों और साथी मजदूरों के अनुसार, अशोक भुइयां की तबीयत ड्यूटी पर पहुंचते ही बिगड़ने लगी। किसी तरह वे कार्यस्थल तक पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें प्लांट के अंदर एक बॉक्स के पास बेहोश पाया गया। साथी मजदूर उन्हें आनन-फानन में डीवीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
काम रोक धरना पर बैठे मजदूर, ग्रामीणों ने घेरा प्लांट गेट
घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट में कार्यरत सभी मजदूरों ने काम रोक दिया और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ प्लांट गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जरवा बस्ती के ग्रामीणों ने शव के साथ प्लांट के मुख्य द्वार को जाम कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों और परिजनों ने प्लांट प्रबंधन और ठेकेदार कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि मजदूरों की स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था की घोर अनदेखी की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गंभीर आक्रोश देखा गया।
मुआवजे और न्याय की मांग
परिजन और ग्रामीण सरकार और प्लांट प्रबंधन से मुआवजा, मृतक के आश्रित को नौकरी और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।