गिरिडीह: उमेश दास हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह। गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने मजदूर उमेश दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बसंत दास, सोमर दास और हरी लाल दास (सभी निवासी मानिकलालो गांव, पचंबा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह आपसी रंजिश और साइकिल का लेनदेन था। यह घटना 4 मार्च की है। मृतक उमेश दास, डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो गांव का रहने वाला था और मजदूरी के लिए पचंबा के मानिकलालो गांव आया हुआ था। उसी रात उसका शव बुढ़वा तालाब के पास पड़ा मिला। शव के पास ही उसकी साइकिल भी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पाया कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक के भाई राजदेव दास की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
विशेष टीम बनाकर हुई जांच
एसपी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी। टीम में इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार, अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, आरक्षी अमरजीत सिंह और बाबूधन हांसदा शामिल थे। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।