रांची में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प एक की मौत,शव लेकर सड़क पर पहुंचे परिजन, 2 घंटे नामकुम में किया जाम

रांची। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें तलवारबाजी तक की नौबत आ गई। यह झड़प नामकुम रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां जोरार बस्ती और खटाल बस्ती के गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान, परिजनों ने किया सड़क जाम
इस झड़प में मारे गए व्यक्ति की पहचान सोनू मुंडा के रूप में हुई है। उनकी मौत के बाद नाराज परिजनों और जोरार बस्ती के लोगों ने शव के साथ रांची-पुरुलिया रोड को जाम कर दिया और प्रशासन से दूसरे गुट पर कार्रवाई की मांग की।
विधायक और प्रशासन की सख्ती, अवैध खटाल पर चला बुलडोजर
बवाल बढ़ता देख खिजरी विधायक राजेश कच्छप समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए प्रशासन ने नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित अवैध खटाल और छोटे होटलों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। हिंसक झड़प और सड़क जाम के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए नामकुम स्टेशन और आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत शुक्रवार शाम पेट्रोल पंप के पास स्थित सरकारी शराब दुकान से हुई। यहां जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी को लेकर विवाद शुरू हुआ। बाद में विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया, जहां खटाल के लोगों ने जोरार बस्ती के युवकों को पीट दिया। इसके बाद बस्ती के लोग अपने घर चले गए, लेकिन बाद में दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडा लेकर खटाल पहुंच गए।
तलवार से हमला, खून से सनी सड़क
खटाल के लोगों को जब हमले की भनक लगी, तो वे भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे सोनू मुंडा की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।