रामगढ़: जेल में छापेमारी, तंबाकू, ताश और 8900 रुपये बरामद, अपराधियों से पूछताछ जारी

रामगढ़। हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की हत्या, रांची में कारोबारी पर गोलीबारी और रामगढ़ जिले के कुख्यात अमन साव के एनकाउंटर के बाद झारखंड में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। इसी कड़ी में रामगढ़ जिला प्रशासन ने जेल में औचक छापेमारी की। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में जेल के अंदर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी।
जेल में मिली संदिग्ध सामग्री
छापेमारी के दौरान जेल की रसोई से तंबाकू, ताश के पत्ते और एक डब्बे में 8900 रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा, कुछ संदिग्ध कागजात और टेलीफोन नंबर भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
अपराधियों से पूछताछ जारी
रामगढ़ जेल में कई बड़े अपराधी बंद हैं, जिनका पतरातू क्षेत्र में बड़ा प्रभाव है। एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दो प्रमुख गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी को रिमांड पर लेकर पतरातू थाना में पूछताछ की। इससे कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
रामगढ़ जेल निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी रामगढ़ समेत कई अधिकारी मौजूद थे। बरामद सामान के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।